प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- जिले की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले चिलबिला में बड़े व्यवसायी नहीं बल्कि सभी अधिकांश प्रमुख सामान के गोदाम हैं। इसी से सटी महुली मंडी भी है। लेकिन सफाई, सड़क ही नहीं बल्कि बिजली की हालत भी यहां इतनी खराब हो चुकी है कि लगता ही नहीं यह नगर पालिका का इतना महत्वपूर्ण मोहल्ला है। सफाई की हालत इतनी खराब है कि गलियां गंदगी से पटी हैं। नाली या तो हैं ही नहीं, यदि हैं भी तो सफाई के अभाव में चोक हो गई हैं। गलियों की इंटरलॉकिंग व पुलिया इस कदर टूट गई हैं कि उन पर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को चल पाना बहुत कठिन हो गया है। बिजली की हालत यह है कि उसके खम्भों ही नहीं तारों पर चढ़कर फैल चुकीं बेल अक्सर शार्ट सर्किट कर अंधेरा कर दे रही हैं। इससे मोहल्ले के लोग बहुत दिक्कतें झेल रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी उ...