प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और जिले के प्रमुख शिवालय बाबा घुइसरनाथ धाम और बाबा बेलखरनाथ धाम पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार दिखने लगी है। हालांकि, असली भीड़ सावन के पहले सोमवार पर दिखेगी। कारण इस दिन कालाकांकर और मानिकपुर गंगा घाट से जल लेकर कावंरियों का जत्था भी शिवालयों पर जलाभिषेक करने आएगा। कावंरियों का यह जत्था रविवार दोपहर से ही शिवालय पर जुटने लगेगा, ऐसे में यह तय है कि दोनों शिवालय पर सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। बावजूद इसके अब तक जिले के दोनों प्रमुख शिवालय पर प्रशासन की तैयारियां आधी-अधूरी हैं। सबसे बड़ी समस्या शिवालयों तक पहुंचने वाले रास्तों की है। बाबा बेलखरनाथ धाम तक कावंरियों और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिर्फ एक ही रास्ता है। दीवानगंज बाजार से बेलखरनाथ ध...