प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 17 -- अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के बड़े बाजार से निकलकर ब्लॉक कार्यालय और सीएचसी के सामने से अमेठी जाने वाली सड़क चार साल से खस्ताहाल है। हर रोज स्कूली बच्चों संग हजारों लोगों का आवागमन इस सड़क से हो रहा है। लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। बीमार बुजुर्ग, महिलाओं के लिए सड़क पर एक कदम चलना भी मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी लोगों को मजबूरी में इस पर चलना पड़ रहा है। सड़क पर इलाके के जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारियों का भी आवागमन हो रहा है लेकिन लोगों की समस्या के समाधान के लिए कारगर प्रयास नहीं हो रहा है। इससे इलाके के लोगों में भारी निराशा है। इलाकाई पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही आम लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से जर्जर सड़क पर आवागमन का दर्द साझा किया। कहा कि चार साल से सड़क बदहाल है, यह आने वाली बारिश में मुस...