प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- नगरपालिका की सर्वाधिक आबादी वाले मोहल्लों में शुमार अचलपुर वार्ड महज इसलिए उपेक्षित है क्योंकि यह रेलवे लाइन के पार बसा है। शहर से सीधे रखहा बाजार और दिलीपपुर, जामताली जाने के लिए इसी मोहल्ले से होकर जाना पड़ता है लेकिन बीच में सबसे बड़ा रोड़ा रेलवे क्रॉसिंग है। कारण यह रेलवे क्रॉसिंग अधिकतर समय बंद रहती है जिससे पूरे दिन क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रहती है। यही नहीं विकास के मामले में भी मोहल्ले के परिवार उपेक्षा की मार झेल रहे हैं। जबकि इसी मोहल्ले से होकर रखहा बाजार जाने वाले रोड पर सई नदी के किनारे शिवसत गांव में स्वास्थ्य विभाग का 100 बेड का अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि का निर्माण कराया जा रहा है। बावजूद इसके अचलपुर मोहल्ला विकास से कोसों दूर है। मोहल्ले के 50 फीसदी परिवार बांस-बल्ली के सहारे ...