प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए शासन से संचालित जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकिया बनाने के साथ घर-घर पाइप बिछाकर पेयजल आपूर्ति करने का काम चल रहा है। प्रत्येक गांव में औसतन डेढ़ से दो करोड़ रुपये खर्च कर ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है लेकिन अब तक इस योजना से ग्रामीणों को फायदा मिलने से अधिक नुकसान झेलना पड़ा है। इसके पीछे कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों का मनमाना रवैया और सरकारी धन का दुरुपयोग माना जा रहा है। गांवों में पानी की टंकी बनाने से लेकर पाइप बिछाने तक का काम करने के बहाने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार सड़कें खोदकर छोड़ दे रहे हैं। कई गांवों में जिम्मेदारों ने आधा-अधूरा काम कर छोड़ दिया है, जिसका दंश ग्रामीण...