प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- नवसृजित नगर पंचायत सुवंसा के मोहल्ले में रहने वाले परिवारों को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए अब तक सिर्फ प्रयास ही किए गए हैं। नतीजा मोहल्ले वालों को प्यास बुझाने के लिए अपने स्तर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों का चयन होने के बाद से मोहल्लों को पेयजल आपूर्ति करने के लिए सबसे पहले लाखों रुपये खर्च कर चार स्थान पर बोरिंग कराई गई, आश्वासन दिया गया कि इसी बोरिंग से सभी मोहल्लों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। बोरिंग कराने के बाद जिम्मेदारों ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद जल जीवन मिशन के तहत नई पेयजल की टंकी का निर्माण शुरू कराया गया, इसका काम भी पूरा हो चुका है लेकिन न मोहल्लों में पाइप बिछाई गई और न पेयजल की आपूर्ति की गई। ऐसे में भीषण गर्मी के दिन में मोहल्ले वाले पानी के ल...