प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- शहर के भंगवा चुंगी चौराहे से सहोदरपुर मोहल्ले को जोड़ने और शहरवालों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए बनाया जा रहर आवेरब्रिज फिलहाल तो रेलवे लाइन के उस पर बसे सहोदरपुर मोहल्ले के करीब 400 परिवारों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। भंगवा गांव से सहोदरपुर होते हुए बड़े तालाब में गिरने वाला मुख्य नाला कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों ने रेलवे लाइन के करीब बांध दिया। नतीजा नाले का गंदा पानी डंप होने लगा और नाला ओवरफ्लो होकर गंदा पानी पूरे मोहल्ले में भरने लगा। करीब चार महीने पहले बांधे नाले से लगातार गंदा पानी मोहल्ले में भरता रहा, नतीजा वर्तमान में मोहल्ले के मुख्य रास्ते के साथ अधिकतर सड़कों के किनारे गंदा पानी भरा रहता है। दूर से देखकर ऐसा लगता है कि मोहल्ले वाले तालाब में बसे हैं। खास बात यह कि ओवरब्रिज का निर्माण भी बीच म...