प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- जिले में एक ऐसा बस अड्डा भी है जहां बस हो या कर्मचारी कोई अंदर प्रवेश नहीं करता। कारण है उसका जर्जर भवन और वहां फैली गंदगी। जिसके कारण कोई भी यात्री हो या कर्मचारी सभी वहां जाने से कतराते हैं। परिसर के बाहर सड़क पर ही यात्री बस में सवार हो जाते हैं और कर्मचारी भी बाहर से इंट्री कर आसपास की दुकानों में बैठ जाता है। ये बस अड्डा है पट्टी रोडवेज बस अड्डा। कभी जिले के पूर्वी हिस्से के लिए यातायात का केंद्र रहा बस अड्डा अपनी बदहाली पर रो रहा है। जर्जर हो चुके बस अड्डे को नशेड़ी नशा करने और आसपास के लोग अपने वाहन खड़ा करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे यात्रियों को न तो बस का इंतजार करने के लिए बैठने की जगह मिल रही है और पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं। हिन्दुस्तान ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बस अड्डे की ...