प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- सई नदी के तट पर बसा हिमायूंपुर गांव अब नगर पंचायत पृथ्वीगंज का वार्ड बन गया है। कई दशक से सई नदी यहां रहने वालों के लिए अभिशाप बनी थी। सई नदी पर पांच किलोमीटर में तीन पुल बन गए लेकिन गांव में जाने के रास्ते पहाड़ी क्षेत्र जैसा है। ऊंचे-नीचे ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्तों पर ट्रैक्टर पलटने से लोगों की मौत हो चुकी है। बाइक पलटने से घायल अब भी दर्द से कराह रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि उन्हें गांव से नगर पंचायत में शामिल किया गया लेकिन समस्या जस की तस है। नई नगर पंचायत पृथ्वीगंज का नया वार्ड हिमायूंपुर कई दशक से रास्ते का दंश झेल रहा है। सई नदी के तराई इलाके में स्थित इस वार्ड में पहुंचने के लिए दिलीपपुर रोड और पृथ्वीगंज दोनों ओर से सड़क बनी है लेकिन उस पर चलना हर किसी क...