प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- जिले की महुली स्थित मंडी से अरबों रुपये का कारोबार होता है। मंडी से लेकर व्यापारियों की बड़ी-बड़ी निजी गोदामों तक पल्लेदारी व ट्रांसपोटेशन का काम मंडी के पीछे स्थित भोरई का पुरवा के लोग करते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें मालूम है कि वे जिले की अर्थव्यवस्था में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। करोड़ों रुपये के ऐसे सामान आते हैं जिन्हें समय पर सही जगह पर न पहुंचाया तो वे खराब हो जाते हैं। ऐसे में यहां के लोग जरूरत पड़ने पर अपनी निजी कामों को रोककर मंडी या गोदामों का काम करने चले जाते हैं। इसके बाद भी उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं। नाली पट जाने से लोगों के दरवाजों तक गंदा पानी भर जाता है। स्कूल गांव में है लेकिन वहां तक पहुंचने में कई बार...