प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- रायबरेली के नसीराबाद के पास से जिले में उदयपुर के कुम्भीआइमा से प्रवेश करने वाला अठेहा रजबहा इस बार भी यहां के किसानों को निराश कर रहा है। कई साल साल से सिंचाई की सुविधा से वंचित सांगीपुर विकासखंड के लोग इसकी सफाई के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिल्ट सफाई के नाम पर हर साल भारी भरकम बजट खर्च होता है। जबकि कुछ दूर ही नहर की सिल्ट सफाई कर अन्य जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां छोड़ दी जाती हैं। इससे पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता और फसलों की सिंचाई प्रभावित होती है। इलाके के किसानों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि नहर उनकी सुविधा के लिए बनाई गई है लेकिन इसका कितना मतलब निकल रहा है यह देखने वाला कोई नहीं है। .. सई नदी किनारे सांगीपुर, उदयपुर इलाके के करीब 50 गांव गांव के किसानों क...