प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- लक्ष्मणपुर विकास खंड के रावतपुर ऐंठी में लोग घर से निकले गंदे पानी से होकर खेत, बाजार या रिश्तेदारी जाने को मजबूर हैं। गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों से निकला गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है। इससे सड़क उखड़कर गंदे पानी के कीचड़ में तब्दील हो गई है। इस सड़क से गुजरने वाले कई गांव के लोगों का इसी गंदे कीचड़ से होकर रोज स्कूल, खेत, बाजार, ऑफिस आदि के लिए जाना पड़ रहा है। लोग बार-बार इससे निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। किन्तु उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है। गांववालों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा करते हुए समस्या के शीघ्र निदान की आवाज उठाई है। रावतपुर ऐंठी में पांच साल पहले जिला पंचायत की ओर से सड़क बनवाई गई थी। जिसकी लंबाई1700 मीटर है। यह सड़क रावतपुर ऐं...