प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 चल रहा है फिर भी महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातें लगातार जारी हैं। हालांकि, अभियान का असर भी भरपूर दिख रहा है। महिलाओं में जागरूकता आ रही है और वे लोगों की ज्यादती के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने लगी हैं। हालांकि, कुछ अब भी संकोच करती हैं और कुछ भयभीत रहती हैं। महिला जागरूकता अभियान को लेकर शिक्षा, सामाजिक सरोकार से जुड़ी शहर की महिलाओं ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि दावों को पूरी तरह से अमल में लाने से महिलाओं के जीवन में बदलाव आएगा। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रोकने, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की ओर से चलाया जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के दौरान तमाम महिलाओं को उनके लिए जारी हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य जानकारियां हो चुकी हैं। असर भी दिख रहा है और ...