प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- दीवानगंज बाजार से तीन किलोमीटर दूर यहियापुर गांव स्थित ऊंचे टीले पर बना बाबा बेलखरनाथ धाम बेल्हा के ही नहीं बल्कि जौनपुर, सुलतानपुर, प्रयागराज, अमेठी व रायबरेली आदि जिलों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बना है। सावन में यह कांवरियों से गुलजार रहता है। कांवर लेकर श्रद्धालु जल और दूध से बाबा का अभिषेक करने लिए आते हैं। किन्तु यहां सुविधाओं का अभाव है। आलम यह है कि श्रद्धालु को प्यास लग जाए तो हैंडपंप तक नहीं काम कर रहे हैं। जबकि यहां अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक का आना जाना लगा रहता है। बेलखरनाथधाम में पेयजल के लिए पांच इंडिया मार्का हैंडपम्प और पानी की दो टंकियां रखी गई हैं। लेकिन पांच में से एक भी हैंडपंप पानी नहीं दे रहा है। इन पांच हैंडपंप के अलावा एक हैंडपंप मंदिर के भीतर लगा है। उसे कई बार चल...