प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- बात बहुत पुरानी नहीं है लेकिन आज से करीब 10 साल पहले (2014) बेल्हावासियों के लिए ट्रामा सेंटर का नाम एकदम नया था। सपा शासनकाल में तत्कालीन सदर विधायक नागेन्द्र सिंह यादव मुन्ना सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास ट्रामा सेंटर निर्माण का प्रस्ताव लेकर गए थे। सदर विधायक के प्रस्ताव का परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री ने सदर के साथ कुंडा, लालगंज और रानीगंज को भी ट्रामा सेंटर की सौगात दे दी। महज कुछ महीने में ही इनके निर्माण का बजट भी आवंटित कर दिया गया। कुंडा को छोड़ दें तो सदर, लालगंज और रानीगंज में एक साथ ही ट्रामा सेंटर का निर्माण शुरू करा दिया गया। सदर विकास खंड के पूरे केशवराय गांव में करोड़ों रुपए की लागत से पहले ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया तो ग्रामीणों में यह उम्मीद जगी कि जिले की स्वास्थ्य सुविधा...