प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- ग्राम पंचायतों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ष लाखों रुपये का बजट दिया जाता है। इसके अलावा मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं से भी ग्राम पंचायतों को सजाने संवारने का बजट आवंटित किया जाता है। बावजूद इसके जिले की तमाम ग्राम पंचायतें मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अहम बात यह कि सरकारी फाइलों में ऐसी ग्राम पंचायतें भी संसाधन सम्पन्न बताई गई हैं। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत विकास खंड संडवा चन्द्रिका की भवानीपुर है। सात पुरवों वाले गांव के नौनिहाल परिषदीय स्कूल जाने के लिए हर दिन दो बार जान खतरे में डालकर रेलवे लाइन पार करते हैं। स्कूल पहुंचने के लिए इसके सिवा दूसरा विकल्प नहीं है। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए बनाया गया पंचायत भवन पूरी तरह बदहाल हो चुका है, वर्तमान में परिसर में आसपा...