प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- गड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर दो डॉक्टर तैनात हैं पर एक भी नहीं आते। इससे आसपास के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग इलाज के लिए झोलाछाप के पास जाने को मजबूर हैं। इससे एक ओर जहां लोगों को सही समय पर सटीक इलाज नहीं मिल पा रहा वहीं झोलाछाप व अवैध क्लीनिक व अस्पतालों को बढ़ावा मिल रहा है। इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर मरीज को करीब 10 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता है तब दूसरी सीएचसी या मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उसे इलाज मिल पाता है। लेकिन कई मामलों में तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। परेशान लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं फिर भी यहां डॉक्टर नहीं बैठ रहे हैं। इलाके के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से पीड़ा साझा करते हुए कम से एक डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग उठाई है। सामुदा...