प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- सुल्तानपुर जिले की सीमा से सटी मंगरौरा विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत अतरसंड के पास बताने को तो तमाम उपलब्धियां हैं। भौगोलिक रूप से ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में जिले का एकमात्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय महाविद्यालय, तीन तीन प्राइमरी सहित कई स्कूल हैं। गांव के लोग फिर भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव में नाले-नालियां नहीं बनाए गए हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश में गांव की सड़कों पर गंदगी और जलभराव से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां हर कदम पर समस्याएं हैं लेकिन समाधान के लिए कारगर प्रयास नहीं हो रहा है। 10 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत के लोग बारिश में मुसीबतों से घिर गए है...