प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- सांगीपुर ब्लॉक का उदयपुर गांव ही नहीं बल्कि इलाके का प्रमुख बाजार भी है। फिर भी यहां लोग शौचालय, नालियों आदि की सफाई और खेल मैदान की जमीन पर कब्जे से परेशान हैं। बार-बार शिकायत कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इससे यहां के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से लोगों ने समस्याएं साझा करते हुए जल्द इनका समाधान कर राहत दिलाए जाने की मांग की है। सांगीपुर ब्लॉक का उदयपुर में सार्वजनिक शौचालय उदयपुर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है। इससे लोग उसे अपनी पहुंच से दूर मानते हैं। लोगों का कहना है कि शौचालय बनने के बाद से ही जर्जर हालत में आ गया है। उसमें ताला बंद रहता है। ऐसे में जो लोग एक किलोमीटर की दूरी तय करके जाते भी हैं, वहां ताला बंद देख उन्हें निराशा ही मिलती है। इससे...