प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- आजादी के 78 साल बाद भी जिले की सुवंसा नगर पंचायत क्षेत्र के चरैया वार्ड की मुसहर बस्ती में विकास की किरणें ठीक से नहीं पहुंच पा रही हैं। मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। न बिजली न पानी न ही सड़क की सुविधा मुहैया हो पा रही है। सरकार की अन्य योजनाओं को तो यहां लोग जानते भी नहीं है। दो साल पहले समाज कल्याण अधिकारी ने आश्वासन दिया था फिर भी हालत जस के तस हैं। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का चरैया वार्ड का 12 अक्तूबर का दौरा तय हुआ तो यहां के लोगों विकास के शुरुआत की उम्मीद जग गई। हालांकि, लोगों की उम्मीदों पर तब पानी फिरता महसूस हुआ जब मंत्री का उक्त दौरा रद्द कर दिया गया। इससे लोग एक बार फिर निराश हो गए। स्थानीय लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा करते हुए समस्याओं के समाधान की आवाज ...