प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- मंगरौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरा मुख्य सड़क पर होने के बावजूद यहां के लोग आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं। मुख्य सड़क पर पूरे वर्ष जलभराव की स्थिति रहती है। इसके जर्जर होने के साथ ही ग्राम पंचायत के पुरवों के संपर्क मार्गों की भी हालत बदतर है। ग्राम पंचायत के लोगों को शासन की अन्य सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि कई बार शिकायतों के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। मदाफरपुर-पट्टी मार्ग पर स्थित नारायणपुर से निकाल कर कन्हाई की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित ग्राम पंचायत सकरा में बरसात न होने के बावजूद सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है। ग्रामीणों के साथ ही दूर तक के राहगीरों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया...