प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- जेठवारा, मानधाता, लीलापुर और लालगंज इलाके से प्रयागराज जाने वालों के प्रयागराज जाने की मुख्य सड़क वैशपुर बाजार में बदहाल हो गई है। नाली मिट्टी और सिल्ट से पटी पड़ी है तो बाजार में एक बार बारिश के बाद कई दिन तक पानी भरा रहता है। वैशपुर ग्राम पंचायत में पूर्व से बनी पुलिया, खड़ंजा सब टूट गया है। ग्रामीणों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि बाजार के साथ ही ग्राम पंचायत में हर ओर समस्याओं का अंबार है। जिम्मेदार इस समस्याओं के समाधान का प्रयास नहीं कर रहे हैं। ऐसे बारिश के दौरान लोगों को गंभीर समस्या से गुजरना पड़ रहा है। मानधाता, जेठवारा से प्रयागराज जाने वालों को सीधे मऊआइमा तक ले जाने वाली मुख्य सड़क बारिश में बदहाल हो गई है। वैशपुर बजार में सड़क बारिश में करीब 500 मीटर तक तालाब की शक्ल ले ले...