प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- शहरवालों की सुविधा के लिए प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के दोनो ओर एनएचएआई की ओर से बनाया जा रहा नाला शहर के दुकानदारों और व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गया है। शहर के मुख्य नाले को बांधने से दुकानों और मकानों के सामने लबालब पानी भर गया है। कई व्यापारियों के मकान के अंदर तक नाले का पानी घुस गया है। दुकानों के सामने पानी भरने से ग्राहक दूर से देखकर लौट जा रहे हैं तो जिन व्यापारियों के मकान में पानी घुस गया है उसमें से कुछ दूसरे तल पर शिफ्ट हो गए हैं तो कुछ मकान से पानी निकालते नजर आते हैं। बिन बारिश आई इस मुसीबत से निपटने के लिए व्यापारी पहले से तैयार नहीं थे। व्यापारी नगरपालिका प्रशासन से पानी निकालने की गुहार लगा रहे हैं। कई दिनों से दुकानों के सामने पानी भरा होने के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। जिन दुकानों के स...