प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- पट्टी तहसील में स्थापित एकमात्र कोल्ड स्टोर अफसरों की अनदेखी और लापरवाही के कारण बंद हो गया। इसके बाद से करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए कोल्ड स्टोर के भवन को लावारिश छोड़ दिया गया। वर्तमान में इस भवन को देखकर यह कहना भी मुश्किल होता है कि कभी यहां आलू जमा करने के लिए किसानों का मजमा लगता था। जिम्मेदारों की अनदेखी का परिणाम है कि कोल्ड स्टोर के भवन के आसपास झाड़ियां उगी हैं। अंदर गंदगी और मलबे का अंबार लगा है। आसपास के लोग बताते हैं कि शाम होते ही यहां अराजकतत्वों का जमावड़ा होने लगता है और देर रात तक यहां नशेड़ी जमे रहते हैं। दूसरी ओर इलाके के जो किसान अपनी आलू का भंडारण यहां करते थे वह अब पड़ोसी जिले जौनपुर के सिंगरामऊ जाते हैं। अहम बात यह कि इलाकाई किसानों ने कोल्ड स्टोर चालू कराने के लिए जनप्रतिनिधियों...