प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- ई कुंडा तहसील में आज भी बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। पेयजल के लिए छह नंबर वाले हैंडपंप लगे हैं जिसकी फर्श पर पानी भरा रहता है। बारिश होने पर परिसर में जलभराव हो जाता है जिससे वादकारी व अधिवक्ता पानी से होकर गुजरते हैं। यही नहीं अधिवक्ताओं के लिए बनाया गया खपरैल शेड बारिश में जगह-जगह से टपकने लगता है ऐसे में अधिवक्ता और वादकारी भागकर दूसरे जगह चले जाते हैं। परिसर में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय इतने गंदे रहते हैं कि अधिवक्ता उसका प्रयोग करने से बचते हैं। अधिवक्ताओं के शेड की साफ सफाई की कोई नियमित व्यवस्था नहीं की गई है। परिसर में वाहन स्टैंड नहीं होने से अधिवक्ता और वादकारी अपने वाहन आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। तहसील के मुख्य गेट पर वाहन खड़े रहने से परिसर की खूबसूरती बिगड़ रही है...