बेगुसराय, मार्च 2 -- जिले में प्रमुख मंदिरों से लेकर गंगानदी के तट पर खुले आसमान के नीचे फूल व्यवसायी कारोबार करते नजर आते हैं। जो फूल से माहौल को खुशनुमा बनाने का काम करते हैं। उनके खुद के जीवन में कांटे ही कांटे होते हैं। फूलों की खेती को बढ़ावा देकर तथा प्रत्येक प्रखंड स्तर पर फूल कारोबार के लिए स्थायी दुकान की व्यवस्था होने से फूल कारोबारियों का जीवन भी फूल सदृश खिल सकता है। पहले फूल कारोबार पर माली समाज के लोगों का अधिपत्य हुआ करता था, लेकिन अब हरेक तबके के लोग फूलों के कारोबार से जुड़े हैं। लोगों के घरों से लेकर मंदिरों तक फूलों की खुशबू माहौल को खुशनुमा बनाता है। पूजा अर्चना से लेकर घरों एवं मंदिरों के सजावट में फूलों के इस्तेमाल होते रहे हैं। लोगों के अभिनंदन से लेकर पार्थिव शरीर पर फूल अर्पित किये जाते रहे हैं। बेगूसराय जिले में वि...