बुलंदशहर, जून 10 -- बुलंदशहर जिले में सबसे ज्यादा आवाजाही वाली सड़कों में शुमार खुर्जा रोड पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का रेला गुजरता है। यहां लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कुछ वर्ष पहले डीएवी फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया था। फ्लाईओवर को इस प्रकार बनाया गया है कि अक्सर हादसे होते रहते हैं। स्थानीय बाशिंदों का दर्द है कि फ्लाईओवर से पहले एक गोल चक्कर बनना चाहिए, जिससे हादसों पर नियंत्रण लग सके। यहां से गुजरने वाली बहलीमपुरा रजवाहे की चारदीवारी होनी चाहिए। गंदगी और जाम से भी निजात की मांग की है। खुर्जा रोड सबसे व्यस्त मार्ग में शामिल है। इस मार्ग पर कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ-साथ पॉश कॉलोनी और सड़क किनारे बाजार भी स्थित है। खुर्जा रोड पर लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कुछ वर्ष पहले एक फ्लाईओवर बनाया गया था...