बुलंदशहर, जुलाई 1 -- करीब साढ़े तीन लाख से अधिक की आबादी वाले स्याना नगर में रोडवेज बस स्टैंड न होने से विकास की रफ्तार धीमी पड़ी है। क्षेत्र की राजनैतिक पहचान भी है। राज्य हो या केंद्र सरकारों में यहां के सियासतदान मंत्री रह चुकें हैं। इतना नहीं गांव चित्सौना अलीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की ननिहाल है। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी इसी तहसील क्षेत्र के मूलनिवासी हैं। इसके बाद भी रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है। देश की आजादी के आठ दशक बाद भी स्याना तहसील को अपना रोडवेज बस स्टैंड नहीं मिल पाया है। क्षेत्र की एक बड़ी आबादी निजी या डग्गेमार परिवहन संसाधनों पर निर्भर है। जिस कारण स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों कस्बे में एक निजी बस स्टैंड के लिए जगह चिह्नित की गई, बोर्ड लगवाए ...