बुलंदशहर, जून 6 -- नगर पालिका क्षेत्र में जगह चिह्नित होने के बाद भी वेंडिंग जोन न होने के कारण आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो चुका है। इसके बाद भी नगर पालिका इस ओर गंभीर नहीं है। यही कारण है कि रोड पटरी पर ठेली, खोमचे, फड़ वालों का कब्जा है और लोग जाम के झाम में फंस कर परेशान हो रहे हैं। दिक्कतें बहुत हैं, लेकिन न तो इस ओर से अधिकारी ही ठोस कदम उठाने के लिए तैयार हैं और न ही जनप्रतिनधि गंभीर दिखाई दे रहे हैं। बुलंदशहर नगर पालिका क्षेत्र में 8 वेंडिंग जोन हैं। जिसमें 4300 वेंडर्स हैं। नगर पालिका की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैयार की गई वेंडिंग जोन बनाने की योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है। यही कारण हैं कि रोड साइड में ठेली-खोमचे वालों...