बुलंदशहर, मई 16 -- अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर के परामर्श के साथ ही उचित देखभाल की जरूरत होती है। मरीजों को समय से दवा देने से लेकर उनको मानसिक सहारा देने का काम स्टाफ नर्स द्वारा किया जाता है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में करीब दो हजार से अधिक स्टाफ नर्स कार्य कर रही हैं। जिसमें पुरुष-महिला शामिल हैं। उनकी समान वेतन, समान कार्य, न्यू पेंशन, छुट्टियों का प्रावधान आदि मुख्य मांगे हैं। समय-समय पर यह मांग उठाई भी जाती हैं, लेकिन समाधान कुछ नहीं हो सका है। जिले में अब मेडिकल कालेज के साथ अस्पताल, क्लीनिक हैं। यहां हजारों नर्सिंग स्टाफ काम करता है। इनके कंधों पर ही किसी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था टिकी है, लेकिन खुद नर्सिंग स्टाफ परेशानियों से घिरा है। कम वेतन, नौकरी की अस्थिरता और अवकाश नहीं मिलने की समस्या तो है ही, इमरजेंसी ड्यूटी के न...