बुलंदशहर, जून 6 -- नगर के मुख्य बाजारों में से एक सुभाष रोड बाजार वर्तमान में दुर्दशा का शिकार है। इस बाजार में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। यहां के व्यापारी बिजली, पानी, शौचालय, सुरक्षा संबंधी, पार्किंग आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रशासनिक एवं स्थानीय नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों की अनदेखी के कारण यह बाजार पिछड़ता जा रहा है। सुभाष बाजार करीब 300 दुकानें है, जहां व्यापारी और कर्मचारियों की संख्या करीब 500 के आसपास हैं। बाजार में खान-पान, क्लीनिक, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल रिपेयरिंग, टीवी रिपेयरिंग, जूते, परचून आदि की दुकानें शामिल हैं, लेकिन मार्केट का प्रत्येक व्यापारी किसी न किसी समस्या से परेशान है। बाजार में स्ट्रीट लाइट खराब होने की गंभीर समस्या है। कई बार दुकानदारों ने नगर पालिका में शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान न...