बुलंदशहर, मार्च 10 -- शहर की पुरानी आबादी में शुमार साठा क्षेत्र कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है। मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाई गई, लेकिन वर्तमान में यह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है। इन लाइनों में चूहों ने अपना ठिकाना बना लिया है। पूरे साठा क्षेत्र में चूहों के आंतक से लोग परेशान है। इसके अलावा इस क्षेत्र की कई गलियों की हालत इतनी खराब है कि जगह-जगह से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। चूहों के बिल बनाने की वजह से नालियों में मिट्टी जमा रहती है। ऐसे में समय से नालियों की सफाई भी नहीं हो पाती है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुलंदशहर नगर पालिका के वार्ड-22 में साठा क्षेत्र आता है। इसकी आबादी तीन हजार से अधिक है। शहर की पुरानी आबादी होने के कारण यहां पर विकास होने की उम्मीद लोगों को जाग...