बुलंदशहर, जून 27 -- शहर में आबादी वाले स्थानों पर खुले गहरे नाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। घरों से सटे नालों के ढंके न होने से से अक्सर हादसे होते रहते हैं। नाले बनवाने के बाद जिम्मेदार इन्हें ढंकना भूल गए, तो कई बार सफाई के बाद नालों को खुला छोड़ गए। आए दिन इनमें जानवर तो कहीं वाहन सवार गिरकर चोटिल होते हैं। इसके बाद भी नालों को बंद करवाने के लिए जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों को लेकर विशेष ध्यान रखना पड़ता है। बुलंदशहर नगर पालिका में कुल 37 वार्ड हैं। यहां पर मंडी फतेह गंज के पीछे काली नदी के सहारे एक खुला नाला गुजर रहा है। जबकि लाल तालाब से गांधी पार्क होते हुए भी एक नाला गुजर रहा है। यह नाला भी पूरी तरह से खुला हुआ है। इसके अलावा कसाईवाड़ा से कबाड़ी बाजार होते हुए भी खुला नाला गुजर रहा ह...