बुलंदशहर, जुलाई 30 -- जिले में रोजगार के लिए युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, लेकिन शिक्षा और रोजगार के बीच की मजबूत कड़ी नहीं बन पाने से भविष्य में सामाजिक और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। कम्प्यूटर दक्ष युवाओं को सिर्फ डिग्री नहीं, एक ऐसा मंच चाहिए जहां वह अपनी प्रतिभा का उपयोग सही तरीके से कर सकें। इसके लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों और उद्योग जगत को मिलकर ठोस पहल करनी होगी। सेवायोजन विभाग द्वारा हर सप्ताह रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आ रही कंपनिया युवाओं को रोजगार से जोड़ रही हैं। युवाओं का कहना है कि उनको तकनीकी ज्ञान के साथ ही रोजगार मिले तो, उनके सपने भी साकार हों। तकनीकी ज्ञान से दक्ष हो रहा आज का युवा- आज का युवा तकनीकी ज्ञान में दक्ष हो रहा है, विशेष रूप से कम्प्यूटर शिक्षा के...