बुलंदशहर, जून 6 -- बुलंदशहर की भूड़ चौराहा बाजार न सिर्फ एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, बल्कि यह हजारों लोगों की रोजी-रोटी और स्थानीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार भी है। लेकिन, इन दिनों यह बाजार में स्ट्रीट लाइट की कमी, अतिक्रमण और जलभराव समेत कई समस्याओं से जूझ रहा है। बुलंदशहर के इस ऐतिहासिक बाजार में 200 से भी अधिक व्यापारी दशकों से अपने व्यवसाय चला रहे हैं। यह बाजार अपने आप में बुलंदशहर के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जीवन की झलक प्रस्तुत करती है, लेकिन आज इस इलाइे में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जिले की हृदयस्थली मानी जाने वाली भूड़ चौराहा बाजार आज सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार होती जा रही है। जहां यह बाजार कभी व्यापारिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र था, वहीं अब इसकी पहचान अव्यवस्था, जलभराव और अराजकता बनती जा रही है। ब...