बुलंदशहर, जुलाई 1 -- जिले के पुराने शहर गुलावठी के बिजलीघर बाजार में हालात पूरी तरह से अनियंत्रित हैं। क्योंकि इस बाजार को अतिक्रमण ने पूरी तरह से अपने आगोश में ले रखा है। यहां के व्यापारी जिला प्रशासन और नगर पालिका से कई बार गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएं, लेकिन उसके बाद भी समस्या का हल नहीं होने से यह क्षेत्र पूरे दिन जाम की वजह से कराह उठता है। अब व्यापारियों ने इस समस्या से मुक्ति के लिए आवाज को बुलंद करते हुए इसके निदान की मांग की है। जनपद बुलंदशहर का गुलावठी सबसे पुराना शहर है। जिसमें कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ कई व्यापारिक केंद्र भी बने हुए हैं। जिसमें गुलावठी के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग व छोटे-छोटे व्यापारी खरीदारी करने के लिए आते हैं। बिजलीघर बाजार इनमें से एक है। यहां पर सैकड़ों की...