बुलंदशहर, अगस्त 3 -- नेशनल हाईवे 34 से गुजर रही रोडवेज बसों के बाईपास निकलने पर मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को स्टैंड पर बसों का इंतजार करते हुए काफी समय गुजरना पड़ता है। कई बार बस चालक यात्रियों को बाईपास आर छोड़कर चले जाते हैं। जिसके चलते उन्हें नगर में आने के लिए परेशानी होती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। दिल्ली और अलीगढ़ की ओर से खुर्जा आने वाली बसों में यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। ऐसे में कई रोडवेज बसें खुर्जा बाईपास होकर गुजर रही हैं। जिससे खुर्जा अंदर आने वाले यात्रियों को बाईपास पर ही उतरना पड़ता है। कारणवश यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की माने, तो रात के दौरान बाईपास पर उतरने से खुर्जा अंदर आने के लिए काफी देर तक वाहन नहीं मिल पाते हैं। इसके...