बुलंदशहर, फरवरी 19 -- जिले में 153 अशासकीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें करीब 22 सौ शिक्षक कार्यरत हैं। राज्य कर्मियों की तरह ही इन्हें भी 25 प्रतिशत ग्रेच्युटी मिले। साथ ही पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होने से इन्हें राहत मिलेगी। इसके अलावा नई भर्ती खुलने से शिक्षकों की पदोन्नति के अवसर भी बनेंगे। इन समस्याओं के निदान की मांग शिक्षकों ने शासन से कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों ने बताया कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में ग्रेच्युटी उपादान की अधिकतम धनराशि 20 लाख रुपये है। जबकि राज्य कर्मचारियों के लिए यह धनराशि 25 प्रतिशत बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है। जबकि पूर्व में राज्य कर्मचारी, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए यह व्यवस्था एक समान थी। इसके अलावा दो सालों से शिक्षकों की पदोन्नति को भी रोका हुआ ...