बुलंदशहर, फरवरी 20 -- शहर की पुरानी आबादी से घिरा दयाल बाग साठा इलाका विकास की बाट जोह रहा है। देखे भी क्यों नहीं, 50 साल पुरानी इस काल समस्याओं का अंबार है। बरसात के दिनों में तो यह इलाका जलमग्न हो जाता है। घरों में पानी तक घुस जाता है और बरसात थमने बाल्टी के माध्यम से पानी निकालते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई सालों पहले पुराने नाले को बंद कर नया नाला बना दिया जल निकासी का ध्यान नहीं रखा गया। समय के साथ साथ यह दिक्कत लोगों के लिए नासूर बन रही है। दयाल बाग साठा इलाके में हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं। यहां के लोगों की सबसे प्रमुख समस्या बरसात के दिनों में होने वाला जलभराव है। इस गंभीर समस्या का अभी तक ना तो निदान हो सका है और ना ही इसके लिए कोई ठोस प्लानिंग बनाई गई। जिस वजह से बरसात के दिनों में नाले से निकलने वाला पानी घरो...