बुलंदशहर, जून 14 -- सिकंदराबाद नगर में अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात संचालन ने आमजन का चलना मुहाल कर दिया है। नगर में जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। नगर हाईवे, दनकौर रोड और गुलावठी रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से वाहन चालकों को ही नहीं पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जरूर चलाया जाता है, लेकिन वह महज कुछ घंटों या दिनों की कार्रवाई तक ही सीमित रह जाती है। अभियान के दौरान लोग अतिक्रमण हटा लेते हैं, लेकिन प्रशासन के हटते ही दोबारा हालात जस के तस हो जाते हैं। अतिक्रमण और जाम बना नासूर, प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल सिकंदराबाद। नगर हाईवे इन दिनों अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। अतिक्रमण के चलते यह मार्ग अब लोगों के लिए नासूर ...