बुलंदशहर, फरवरी 26 -- शहर के सबसे प्रमुख बाजार में शामिल अंसारी रोड में एक हजार से अधिक दुकान हैं। यहां कपड़े खरीदने से लेकर घर के सजावट तक का सामान उपलब्ध है। ऐसे में यह बाजार जाम से अक्सर हांफता रहता है। इसकी प्रमुख वजह बाजार में धड़ल्ले से ई-रिक्शाओं का चलना है। इसके अलावा शहर में वेंडिंग जोन होने के बाद भी बाजार में ठेलों का जमावड़ा भी जाम का कारण बन रहा है। यहां के व्यापारियों ने पार्किंग की आवाज उठाई है। उनका कहना है कि बाजार में सफाई व्यवस्था ठीक है, लेकिन इसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाना जरूरी है। शहर के बीचोबींच अंसारी रोड पुराना और प्रमुख बाजार है। इसमें हैंडलूम, रेडिमेड, मिठाई, ब्यूटी पार्लर, किताबों की दुकानें, आर्ट गैलरी, गिफ्ट गैलरी, लेडीज गारमेंट्स, सर्राफा कारोबार सहित कई प्रकार की छोटी और बड़ी दुकानें स्थित है...