बुलंदशहर, जून 17 -- बुलंदशहर नगर पालिका परिषद क्षेत्र का मोहल्ला टांडा नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। मोहल्ले के लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं कि बारिश न हो। क्योंकि बारिश होगी तो मोहल्ले में कई-कई फुट पानी भरने से लोगों के घरों पर असर पड़ता है। इसके अलावा मोहल्ले की सड़कें भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। इसे ठीक कराने के लिए कई बार मोहल्ले के लोगों ने अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुलंदशहर नगर पालिका के वार्ड-9 में टांडा इलाका आता है। इस मोहल्ले की आबादी करीब पांच हजार से अधिक होगी। गली नंबर एक में घुसते ही लोगों का स्वागत क्षतिग्रस्त सड़क करती है। लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से सड़क नहीं बनने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर पालिका के अधिकारियों से सड़क बनवाने के लिए क...