बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- गुलावठी कस्बे में बंदरों के झुंडों का लोगों पर आक्रमण करना आम बात हो गई है। बंदरों के झुंड लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। बंदरों के हमले से लोग परेशान हैं और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं। बंदरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बंदरों का आतंक इस कदर है कि लोग अपने घरों से निकलने से कतराते हैं। बंदरों के झुंड बाजारों, सड़कों, गली मोहल्लों, घरों की छतों पर देखे जा सकते हैं। बंदरों के झुंड सार्वजनिक स्थान घरों और गलियों में उत्पात मचा रहे हैं। कस्बे से आए दिन बंदरों द्वारा लोगों को घायल करने की सूचना है। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलने में डरते हैं और बच्चों को भी हमेशा खतरा बना रहता है। इस समस्या से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। कस्बा वासियों ने बताया कि बंदरों को पकड़वाने की नगर पालिका से कई ...