बुलंदशहर, जून 27 -- जिले में जगह जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसे को दावत दे रहे हैं। कहीं बिजली की लाइनें खंभों से नीचे लटकी हुई हैं तो कहीं खंभों पर स्ट्रीट लाइटें जलाने के लिए खुले तार तीन से चार फुट की ऊंचाई पर ही छोड़ दिए गए हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली निगम के कर्मचारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। लोगों का कहना है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही का आलम तो यह है कि बाजारों और स्कूलों के पास में भी खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। अगर हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। बुलंदशहर जिले में इन दिनों ऊर्जा निगम जर्जर तारों को बदलने के साथ-साथ ट्रांसफार्मरों की वृद्धि बढ़ाने का काम कर रहा है। इसके लिए रीवैमैप योजना भी संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत अभी तक 80 प्रतिशत तक का काम जिले में पूरा किया ज...