बुलंदशहर, जून 27 -- जिला बुलंदशहर में वैसे तो कई वर्षों पुराने बाजार स्थित है। लेकिन गुलावठी का टंकी वाला बाजार करीब 100 साल से भी ज्यादा पुराना होगा। इस बाजार में अतिक्रमण और गंदगी इस प्रकार है कि दुकानदार से लेकर ग्राहक तक यहां हर दिन परेशान होते हैं। यहां के व्यापारियों का दर्द है कि कुछसमय पहले नगर पालिका ने अतिक्रमण हटवाने के लिए नोटिस तो दिए, लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने नोटिस के बाद भी दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ है। इस पुराने बाजार में ना तो सुलभ शौचालय बना है और ना ही पार्किंग बनी है। ऐसे में व्यापारियों और ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा है। गुलावठी का टंकी वाला रोड यूं तो कई गांवों को जोड़ने वाला पुराना बाजार है। इस गांव में गुलावठी के साथ-साथ आसपास के र्दजनों गांव के लोग व छोटे व्यापारी विभिन्न प्रकार की खरीदारी करने के लि...