बुलंदशहर, जून 12 -- शहर की पुरानी कॉलोनियों में शामिल अंबा कॉलोनी की मुख्य परेशानी टूटी हुई सड़क है। इसके अलावा गंदगी के ढेर की वजह से यहां पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिस कारण यहां के बाशिंदों को बीमारी का खतरा बना रहता है। यहां के लोगों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार सड़क बनवाने और फॉगिंग की मांग की, लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। अब कॉलोनी के लोगों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है। बुलंदशहर जिले में अंबा कॉलोनी में करीब तीन हजार की आबादी निवास करती है। इसके अलावा इस कॉलोनी के बाहर निकलते ही बाजार के बाहर ही सड़क के दोनों तरफ बाजार भी स्थित है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बाजार में हर समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लोगों की शिकायत है कि कॉलोनी को स्थापित हुए करीब 30 वर्ष बीत चुके...