बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- स्याना नगर में इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ लोग रोजमर्रा के काम के लिए घरों से बाहर निकलते हैं, तो दूसरी तरफ बंदरों के झुंड गलियों, मोहल्लों, छतों और बाज़ारों में आतंक मचाए घूमते रहते हैं। स्थानीय निवासी, व्यापारी, किसान, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस समस्या से बेहद परेशान हैं। शिकायतें कई बार प्रशासन के समक्ष रखी गईं, ज्ञापन भी सौंपे गए, लेकिन अब तक समाधान का कोई ठोस कदम दिखाई नहीं देता। लोगों को सिर्फ आश्वासन मिलता है, राहत नहीं। आपके आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने जब लोगों से बात की तो लोगों में इस समस्या को लेकर आक्रोश देखने को मिला। सभी ने एक सुर में इस समस्या के निवारण की बात कही। नगर की गलियां इन दिनों मानो बंदरों के कब्ज़े में हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक इनका झुंड घरों की छतों,...