बुलंदशहर, जुलाई 30 -- स्याना मंडी जिले के एक प्रमुख कृषि उपज मंडी है। यह मंडी क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है। यहां विभिन्न प्रकार की फसलों, जैसे गेहूं, धान, सरसों, और अन्य सब्जियों का क्रय-विक्रय होता है। साथ ही अपनी मिठास और गुणवत्ता के लिए फल पट्टी का आम क्षेत्र की पहचान बन चुका है। अफसोस की बात है कि जहां किसानों को अपनी मेहनत का फल मिलना चाहिए, वहीं स्याना मंडी खुद बदहाल स्थिति में है। यह मंडी समिति अब सुविधाओं की कमी, अव्यवस्थाओं और लापरवाही का प्रतीक बन गई है। यहां आने वाले किसान और व्यापारी रोजाना समस्याओं से दो-चार होते हैं। व्यापारियों ने एक स्वर में मांग की कि मंडी समिति में बुनियादी सुविधाओं साफ-सफाई, बंदरों से सुरक्षा, पथ प्रकाश, पेयजल, धर्म कांटा, कोल्ड स्टोरेज और पार्किंग की व्यवस्...