बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- त्योहारों पर गुलजार रहने वाले सर्राफ बाजार में इस बार सन्नाटा पसरा है। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते ग्राहक अब सर्राफा बाजार से दूरी बना रहे हैं। महंगाई ने आम जनता के साथ-साथ सर्राफा कारोबारियों की भी कमर तोड़ दी है। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई दुकानों में दिनभर में बहुत कम ग्राहक पहुंचते हैं। स्थानीय सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि पहले त्योहारी सीजन और शादी-विवाह के समय ग्राहकों की भारी भीड़ हुआ करती थी, लेकिन अब वह बात नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रही धातुओं की कीमतों का असर अब घरेलू बाजार पर साफ दिखाई देने लगा है। सोना-चांदी के दामों में आई बेतहाशा तेजी ने सर्राफा कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है। ग्राहकों ने बाजार से दूरी बना ली है, जिससे व्यापारी परेशान हैं और दुक...