बुलंदशहर, अगस्त 3 -- जनपद के खुर्जा में शिकारपुर रोड पर स्थित सिरेमिक क्रॉकरी का कार्य करने वाले कारोबारी-कर्मचारी जर्जर तार, जलभराव, शौचालय और अतिक्रमण जैसे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां की मुख्य समस्या झूलते-लटकते बिजली के तार भी हैं। तारों के मकड़जाल की वजह से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। इतना ही नहीं झूलते-लटकते बिजली के तार हादसों को न्योता दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन कारोबारियों का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी कराया गया है। बावजूद इसके समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। इन हालातों में कारोबार करना कठिन हो रहा है। खुर्जा में बड़े स्तर पर शिकारपुर रोड पर स्थित कार्य करने वाले यह कारोबारी देश-विदेशों में सिरेमिक क्रॉकरी की सप्लाई करते हैं, लेकिन यह कारोबार सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक उपेक...